नई दिल्ली। भारतीय क्रिेकट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देगा। बीते कुछ महीनों से कई भारतीय खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा आराम
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे क्योंकि कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। विराट कोहली टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगें जिसकी घोषणा वह पहले कर चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई को जल्द ही उनके उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा करनी होगी। विराट द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा टी-20 का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
राहुल का कप्तानी करना तय
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में राहुल को कप्तानी करना तय है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी, यह कोई रहस्य नहीं है, राहुल टी-20 टीम के अहम सदस्य हैं उनका नेतृत्व करना लगभग तय है।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज इसी महीने खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में होगा। वहीं, 21 नवंबर को तीसरा और अंतिम मुकाबला दोनों टीमों के दरम्यान कोलकाता में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved