img-fluid

टी20 सीरीज के लिए KL राहुल बने कप्तान, उमरान मलिक की हुई एंट्री

May 22, 2022

मुंबई: बीसीसीआई (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया (team india) का ऐलान कर दिया है. 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया है. वहीं अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काे टीम में जगह मिली है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हो रही है. टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास है.

पहले से ही माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में युवाओं को मौका मिलेगा. उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल में अपनी 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सबको चाैंकाया था. वे पहली बार टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसी तरह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नई और पुरानी गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं खराब प्रदर्शन के बाद भी वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया है.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी. पहला मैच दिल्ली में होना है. दूसरा मैच 12 जून को कटक में, तीसरा टी20 14 जून को विशाखापट्‌टनम में, चौथा टी20 17 जून को राजकोट में और 5वां व अंतिम टी20 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में होना है. यह मैच पिछले कोरोना के कारण नहीं हो सका था. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Share:

राखी सावंत फिर शादी रचाने को तैयार, नए बॉयफ्रेंड संग कर ली सगाई!

Sun May 22 , 2022
मुंबई: राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. रितेश से अलग होने के बाद अब राखी आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में खुद स्वीकार किया कि आदिल उनके बॉयफ्रेंड हैं. अब खबर आ रही है कि राखी सावंत ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved