नई दिल्ली (New Delhi) । श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने रविवार, 26 मई की रात आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर खिताब पर कब्जा किया। केकेआर 10 साल बाद ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहा। केकेआर की इस जीत के कई हीरो रहे, मगर एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसने सीजन की शुरुआत से टीम को संभाले रखा और आईपीएल का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (MVP) बन गया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं। नरेन आईपीएल के इतिहास में तीन बार MVP का अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2017 और 2018 में वह यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 2012 में वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं।
सुनील ने ना सिर्फ अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्कि अपनी आतिशी बल्लेबाजी से भी पूरे सीजन धमाल मचाया। केकेआर ने एक बार फिर नरेन के साथ पारी का आगाज करने की रणनीति अपनाई और वेस्टइंडीज के इस हरफनमौला ने टीम को निराश नहीं किया।
सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मुकाबलों में 180.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 488 रन बनाए, वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रहे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट चटकाकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी की सूची में 11वें पायदान पर रहे।
सुनील नरेन के अलावा उनके हमवतन आंद्रे रसेल और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 2-2 बार आईपीएल में MVP का अवॉर्ड जीत चुके हैं। बता दें, आईपीएल में MVP का अवॉर्ड 2013 में शुरू हुआ था, इससे पहले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा जाता था।
आईपीएल के इतिहास में MOT का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी-
2008- शेन वॉटसन
2009- एडम गिलक्रिस्ट
2010- सचिन तेंदुलकर
2011- क्रिस गेल
2012- सुनील नरेन
आईपीएल के इतिहास में MVP का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी-
2013- शेन वॉटसन
2014- ग्लेन मैक्सवेल
2015- आंद्रे रसेल
2016- विराट कोहली
2017- सुनील नरेन
2018- सुनील नरेन
2019- आंद्रे रसेल
2020- जोफ्रा आर्चर
2021- हर्षल पटेल
2022- जोस बटलर
2023- शुभमन गिल
2024- सुनील नरेन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved