• img-fluid

    KKR vs PBKS : मैच में गेंदबाजों को पिटते देख अश्विन ने लगाई गुहार, युजवेंद्र चहल का रिएक्शन हुआ वायरल

  • April 27, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जब किसी टी20 मैच में दोनों टीमें मिलाकर 523 रन बनाएगी तो किसी भी खिलाड़ी (player) को मैच में शामिल गेंदबाजों (bowlers) पर दया आ जाएगी। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार 26 अप्रैल की रात केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच (KKR vs PBKS match) के दौरान देखने को मिला। कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजन में दूसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया और 261 रन बोर्ड पर लगाए। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा मुश्किल था, मगर नामुमकिन नहीं यह पंजाब किंग्स ने बताया। पंजाब ने इस स्कोर को 8 विकेट और इतनी ही गेंदें शेष रहते हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया। यह आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच के बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने गेंदबाजों को बचाने की अपील की।


    कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद आर अश्विन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कोई तो गेंदबाजों को बचा लो…प्लीज’

    अश्विन के इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। युजी ने एक जिफ शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘सब भगवान जी के हवाले है।’
    अश्विन के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि क्रिकेट के खेल को बचाने के लिए सबसे पहले इसमें से इंपैक्ट नियम को हटाना होगा, इसके अलावा बॉलर्स फ्रेंडली पिच बनानी होगी।

    वहीं एक फैन ने लिखा, ‘आईपीएल 2024 अब तक का सबसे खराब रहा है।’
    वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘जल्द से जल्द पिच क्यूरेटर को अरेस्ट करो।’

    आप भी पढ़ें मजेदार कमेंट्स

     

    यह आईपीएल गेंदबाजों के लिए जितना खराब साबित हो रहा है, उससे अधिक बल्लेबाजों के लिए शानदार रहा है। आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था तब से लेकर 2022 तक सिर्फ एक ही बार 250 रन का आंकड़ा पार हुआ था वो भी 2013 में आरसीबी ने किया था, वहीं पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स ऐसा करने में कामयाब रही थी, हालांकि वह आरसीबी के 263 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई थी।

    मगर इस साल 1-2 बार नहीं बल्कि 7 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है। इससे आप गेंदबाजों की दुर्गती का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं इस सीजन आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 भी सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया। एसआरएज ने इस सीजन सबसे अधिक 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं केकेआर ने 2 और आरसीबी व पीबीकेएस ने 1-1 बार ऐसा किया है।

    Share:

    भारत को टक्‍कर देने के फेर में फंसे तुर्की के खलीफा एर्दोगान, कुवैत आगबबूला, 17 अरब के नए कॉरिडोर पर झटका

    Sat Apr 27 , 2024
    अंकारा/बगदाद: भारत (India) के मिडिल ईस्‍ट इंडिया यूरोप (Middle East India Europe) कॉरिडोर (corridor ) में शामिल नहीं किए जाने से भड़के तुर्की (Turkey) के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान (Erdogan) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को इराक, तुर्की, कतर और यूएई ने बगदाद में एक नए रोड कॉरिडोर को बनाने पर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved