नई दिल्ली (New Delhi) । जब किसी टी20 मैच में दोनों टीमें मिलाकर 523 रन बनाएगी तो किसी भी खिलाड़ी (player) को मैच में शामिल गेंदबाजों (bowlers) पर दया आ जाएगी। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार 26 अप्रैल की रात केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच (KKR vs PBKS match) के दौरान देखने को मिला। कोलकाता ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीजन में दूसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया और 261 रन बोर्ड पर लगाए। इस पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा मुश्किल था, मगर नामुमकिन नहीं यह पंजाब किंग्स ने बताया। पंजाब ने इस स्कोर को 8 विकेट और इतनी ही गेंदें शेष रहते हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया। यह आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच के बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने गेंदबाजों को बचाने की अपील की।
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद आर अश्विन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘कोई तो गेंदबाजों को बचा लो…प्लीज’
“Save the bowlers” someone plsss
🆘🆘🆘 #KKRvsPBKS #IPL2024— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) April 26, 2024
अश्विन के इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। युजी ने एक जिफ शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘सब भगवान जी के हवाले है।’
अश्विन के इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि क्रिकेट के खेल को बचाने के लिए सबसे पहले इसमें से इंपैक्ट नियम को हटाना होगा, इसके अलावा बॉलर्स फ्रेंडली पिच बनानी होगी।
वहीं एक फैन ने लिखा, ‘आईपीएल 2024 अब तक का सबसे खराब रहा है।’
वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘जल्द से जल्द पिच क्यूरेटर को अरेस्ट करो।’
आप भी पढ़ें मजेदार कमेंट्स
First end the impact sub rule. That's what it takes.
Second, make more bowler friendly pitches.— Apurv Anand (@apurv_anand) April 26, 2024
IPL 2024 has been the worst so far 🤢🤢🤢
— Deekshitha (@Deeksh_Aithal) April 26, 2024
Arrest pitch quarters asap
— Wellu (@Wellutwt) April 26, 2024
Use a bowling machine instead of bowlers.
— Naveen (@_naveenish) April 26, 2024
If we see that kind of wickets then Cricket will loose their charms gradually, One of the worst IPL I am seeing this year 😭
— Anish Verma (@anishverma1985) April 26, 2024
यह आईपीएल गेंदबाजों के लिए जितना खराब साबित हो रहा है, उससे अधिक बल्लेबाजों के लिए शानदार रहा है। आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था तब से लेकर 2022 तक सिर्फ एक ही बार 250 रन का आंकड़ा पार हुआ था वो भी 2013 में आरसीबी ने किया था, वहीं पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स ऐसा करने में कामयाब रही थी, हालांकि वह आरसीबी के 263 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई थी।
मगर इस साल 1-2 बार नहीं बल्कि 7 बार 250 रन का आंकड़ा पार हो चुका है। इससे आप गेंदबाजों की दुर्गती का अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं इस सीजन आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 भी सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया। एसआरएज ने इस सीजन सबसे अधिक 3 बार 250 रन का आंकड़ा पार किया, वहीं केकेआर ने 2 और आरसीबी व पीबीकेएस ने 1-1 बार ऐसा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved