img-fluid

KKR  ने फिर साधा अनुपम खेर पर निशाना

December 04, 2022

KKR  उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने अब मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर निशाना साधा है। अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटस्टेंट केआरके उर्फ कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने अब मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पर निशाना साधा है।



दरअसल,  शनिवार को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था-‘मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाइये, क्योकि वो मेरा व्यक्तित्व मैं हूं, और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है …!’

केआरके KKR  ने अनुपम के इसी पोस्ट को टैग किया है और उनपर तंज कंसते हुए लिखा-‘बिलकुल सही कहा सर आपने! वक़्त देखते ही आपका व्यवहार बदल जाता है! इसीलिए कभी आप सोनिया गांधी जी के कदमों में गिर पड़ते हो! कभी आप केजरीवाल के कदमों में लेट जाते हो! और कभी आप मोदी जी के कदमों में बैठ जाते हो! आपका व्यक्तित्व सिर्फ़ चाटुकारिता है! ‘ केआके के इस ट्वीट पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Share:

फिलिस्तीन का संयुक्त राष्ट्र से इजरायल के साथ संघर्ष समाप्त कराने का आग्रह

Sun Dec 4 , 2022
रामल्लाह (फिलिस्तीन)। फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद इश्तये (Palestinian Prime Minister Mohammad Ishtaye) ने संयुक्त राष्ट्र से इजराइल (Israel from the United Nations) के साथ संघर्ष समाप्त कराने के लिए मध्य पूर्व में शांति की पहल करने का आग्रह किया है। इश्तेय ने फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों के साथ एकजुटता के अंतरराष्ट्रीय दिवस के प्रति अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved