मुम्बई। सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके की मंगलवार रात कोलकाता (Kolkata) में मौत हो गई थी। कृष्णकुमार कुन्नाथ यानी केके पंचतत्व में विलीन (KK merged into Panchtatva) हो गए हैं। वर्सोवा श्माशान घाट में केके का अंतिम संस्कार हुआ. केके के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी।
केके को आखिरी बार देखने पहुंचे फैंस
केके की अंतिम यात्रा में उनके तमाम फैंस शामिल हुए. इस दौरान उनके फैंस बेहद भावुक नज़र आए. केके की अंतिम यात्रा में ‘केके अमर रहे’ के नारे भी लगे।
केके को अंतिम विदाई देने पहुंचे म्यूज़िक इंडस्ट्री के सितारे
1 जून को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के बाद केके का हार्ट अटैक से निधन हो गया. केके की अंतिम यत्रा में म्यूज़िक इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए। अपने दोस्त और इंडस्ट्री के चहेते सिंगर केके के अंतिम दर्शन करने अभिजीत भट्टाचार्य, श्रेया घोषाल, जावेद अली, सलीम मर्चेंट समेत कई सितारे पहुंचे। प्लेबैक सिंगर हरिहरन केके के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान हरिहरन भावुक नज़र आए.
‘मैंने अपनी आवाज़ खो दी’
केके के जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है. म्यूज़िक इंडस्ट्री से लेकर फिल्मी सितारों तक सभी नम आंखों से केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केके को श्रद्धांजलि देते हुए आर माधवन ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आज मैंने अपनी आवाज़ खो दी’. दरअसल, माधवन के लिए केके ने ‘रहना है तेरे दिल में’ का ‘सच कह रहा है दीवाना’ गाया था. जो माधवन के करियर के सबसे हिट गानों में से एक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved