नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स इंडिया ने दिल्ली-मुंबई में अपनी नई कार सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को लान्च कर दिया।
किया मोटर्स ने इस अवसर पर कहा कि सोनेट में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने कहा कि भारत में यह दूसरी कार होगी, जिसमें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) विकल्प मिलेगा आईएमटी मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है। इस ट्रांसमिशन विकल्प को हाल ही में हुंडई ने अपनी वैन्यू में उपलब्ध कराया है।
कंपनी ने कहा कि सोनेट में भी सेल्टोस की तरह यूवीओ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी होगी, जिससे कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने इस गाड़ी को कॉन्सेप्ट कार के तौर पर सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।
सोनेट किया मोटर्स का भारत में तीसरा मॉडल है।इससे पहले कंपनी सेल्टोस और कार्निवाल को भारत में लॉन्च कर चुकी है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved