• img-fluid

    सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बनेगा किचन, दो अस्पतालों के मरीजों को मिलेगा भोजन

  • January 30, 2022

    • अब तक खजराना मंदिर में बन रहा था कोरोना मरीजों का भोजन

    इंदौर। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital) में 70 लाख की लागत से किचन बनाया जाएगा। यहां पर दो अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती मरीजों का भोजन बनेगा।


    इसके लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती मरीजों को दोनों समय भोजन देने की जिम्मेदारी सरकार उठाती आई है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अलावा एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती मरीजों का भोजन भी यहीं बनेगा। कोरोना संक्रमण काल की दोनों लहरों के दौरान एमटीएच एमआरटीबी, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (MTH MRTB, Super Specialty Hospital) में भर्ती मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था गणेश खजराना प्रबंध समिति इंदौर (Ganesh Khajrana Managing Committee Indore) के जरिए की जाती रही है। इसके एवज में प्रबंध समिति को तय की गई राशि का भुगतान स्वशासी संस्थाओं द्वारा किया जाता रहा है। वहीं से मरीजों के लिए भोजन लाया जाता था, इस कारण मरीजों को ठंडा भोजन भी करना पड़ता था, लेकिन अब हॉस्पिटल में किचन बन जाने से मरीजों को गर्म भोजन मिल सकेगा। पिछले साल से मरीजों के भोजन के लिए 38 लाख 59 हजार 700 रुपए का भुगतान करने की जिम्मेदारी स्वशासी संस्थाएं वहन कर रही हैं। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती मरीजों का भोजन उसी परिसर में बने किचन में बनता आ रहा है। किचन निर्माण के अलावा मानासिक चिकित्सालय में 150 बिस्तरों तक मेडिकल ऑक्सीजन लाइन के लिए 70.83 लाख रुपए, चाचा नेहरू, कैंसर अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट से गैस सफ्लाय (Chacha Nehru, Cancer Hospital, Super Specialty Hospital, Oxygen Plant, Gas Spray) संबंधित उपकरणों के लिए 53 लाख रुपए भुगतान के लिए मंजूर किए गए हैं।

    Share:

    यात्रियों की कमी से आज भी 22 उड़ानें निरस्त

    Sun Jan 30 , 2022
    चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, नागपुर, दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें टलीं, यात्री हो रहे परेशान इंदौर। इंदौर (Indore) से प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी इंदौर (Indore) से जाने और आने वाली 22 उड़ानें निरस्त हैं। रात तक इनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved