img-fluid

मंदिर में किसिंग सीन, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

November 22, 2020

  • भाजपा नेता ने रीवा में दर्ज कराई नेटफ्लेक्स इंडिया के खिलाफ शिकायत

भोपाल। नेटफ्लेक्टस इंडिया पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘ये सुटेवल बॉय’ में मंदिर में किसिंग सीन फिल्माया गया है। जिसको लेकर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर महेश्वर के शिवमंदिर प्रांगण का फिल्स से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीन को आपत्तिजनक मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही भाजपा के युवा नेता गौरव तिवारी ने रीवा पुलिस में केस दर्ज कराया है। गौरव तिवारी ने ट्वीटर पर ‘ये सुटेवल बॉय’ कार्यक्रम का वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि अपने ‘ये सुटेवल बॉय’ कार्यक्रम में नेटफ्लेक्टस इंडिया ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फिल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्याूं शूट किए गए? मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य। क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की क्रीएटिव फ्रीडम है आपको नेटफ्लेक्टस इंडिया। ये मप्र का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है। पर नेटफ्लेक्स इंडिया ने पावन धरा महेश्वर का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए कर रहा है। इसको लेकर रीवा पुलिस में केस दर्ज कराया है।

गृहमंत्री ने माना आपत्तिजनक
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महेश्वर मंदिर प्रांगण में किसिंग सीन फरमाने को आपत्तिजनक माना है। उन्होंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि इस मामले में फिल्माने वाली कंपनी पर क्या कार्रवाई की जा सकती है वह की जाए।

Share:

गौरवान्वित भोपाल : पहली बार यहां के वकील बने मप्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

Sun Nov 22 , 2020
भोपाल। पिछले 60 साल के इतिहास में पहली बार को भोपाल शहर के वकील को मप्र बार एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है। शहर के जाने माने वकील डॉ. विजय चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। चौधरी के अध्यक्ष बनने से भोपाल के वकीलों में खुशी की लहर है। प्रदेश के वकील भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved