जबलपुर। किसानों की समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर प्रदेशभर में शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसी कड़ी में जबलपुर में भी शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक कांग्रेस नेताओं और ग्रामीण इलाकों से आये किसानों ने न्याय यात्रा निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किसान विरोधी नितियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस न्याय यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसानों ने सैकड़ों की संख्या में अपने ट्रैक्टर लेकर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि बड़ी तादात में किसान इस न्याय यात्रा में शामिल हुये। जिन्होंने हाथ में अपनी मांगों की तख्तियां लिये प्रदर्शन किया। प्रशासन ने शहर की सीमाओं पर किसानों के ट्रैक्टर रोक लिए। कुछ किसान टै्रक्टर लेकर चल रहे थे तो कुछ पैदल हाथ तख्तियां लिये शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल चल रहे थे।
जिसे हमेशा वोट बैंक समझा ,उसके न्याय की बात कर रही है कांग्रेस : मंत्री राकेश सिंह
शहर पहुंचे मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि देश मे लंबे समय तक सरकार चलाने वाली कांग्रेस ने किसानों को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा है। किसानों के हितों की चिंता कभी न करने वाली कांग्रेस ने अन्नदाता को सिफऱ् नारे देने का काम किया है। राकेश सिंह ने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों में चुनाव चल रहे है,कुछ राज्यों में आने वाले समय मे चुनाव होने वाले है,इसलिए कांग्रेस का किसान प्रेम उमड़ रहा है । कांग्रेस का ये आंदोलन किसानो के लिए धोखा है धोखे की आड़ मे कांग्रेस अपने लिए मौका खोजने का काम कर रही है । यही वजह है कि कांग्रेस और उसके नेता किसान न्याय यात्रा निकाल रहे है । जबकि किसानों की जिंदगी बदलने का काम बीजेपी सरकार ने किया है, किसानों के हितों को देखते हुए उनके लिए कई लाभकारी योजनाएं भाजपा ने शुरू की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved