• img-fluid

    सांसद बनने के बाद पहली बार इंदौर आएंगे किसान मोर्चा अध्यक्ष

  • July 09, 2024

    जाल सभागृह में दोपहर में संभाग के किसान नेताओं का जमावड़ा, अन्नदाताओं का आभार मानेंगे

    इंदौर। सांसद (MP) बनने के बाद किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (Kisan Morcha president) दर्शनसिंह चौधरी (Darshan Singh Choudhary) आज इंदौर आ रहे हैं। इंदौर में आज किसान मोर्चा की संभागीय बैठक रखी गई है, जिसमें अन्नदाताओं (food producers) के आभार सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।



    भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। बैठक में संभाग के 9 जिलों के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। दोपहर में जाल सभागृह में यह बैठक रखी गई है। किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुकेश पंवार ने बताया कि बैठक में सांसद एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी एवं प्रदेश मंत्री रवि रावलिया मार्गदर्शन देंगे। दर्शनसिंह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में होशंगाबाद से सांसद चुने गए हैं। ये उनका अंतिम कार्यकाल है, क्योंकि भाजपा में एक पद एक व्यक्ति का सिद्धांत लागू है। भोपाल में हुई प्रदेश कार्यसमिति के बाद मिले निर्देश के अनुसार ये बैठक आयोजित की गई है। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई जाएगी। आगामी दिनों में अन्नदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। इस अभिनंदन कार्यक्रम में किसानों का स्वागत-सत्कार भी किया जाएगा। इसके अलावा और भी कई बिंदुओं पर चर्चा होगी।

    Share:

    वैन-ऑटो से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए स्कूल भी जिम्मेदार

    Tue Jul 9 , 2024
    परिवहन विभाग ने आज बुलाई स्कूल संचालकों की बैठक इंदौर। शहर में संचालित होने वाले स्कूलों में वैन और ऑटो रिक्शा से आने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूलों की भी होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर आज परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूलों की बैठक आयोजित की है। इसमें स्कूलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved