नई दिल्ली। देश में पिछले कई महीनों से चल रहा किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं रहा है। एक तरफ जहां किसान अपने जिद पर अड़े हैं तो दूसरी ओर सरकार भी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को प्र्रस्तावित किसानों की परेड से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने बृहस्पतिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी टिकरी बॉर्डर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की और किसान परेड के आवश्यक निर्देश भी दिया। साथ ही दावा किया कि इस बार किसानों की शांतिपूर्ण परेड जरूर निकलेगी। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर पुलिस ने इजाजत नहीं दी तो किसान बैरीकेड फांद सकते हैं।
26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए टिकरी बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से ट्रैक्टरों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को भी यहां बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। टिकरी बॉर्डर पर मीडिया सेल से जुड़े अंकुर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर गत दिनों से ही किसानों का ट्रैक्टर के साथ पहुंचना चालू है। कुछ ट्रैक्टर आगामी 23 और 24 जनवरी को भी विभिन्न प्रांतों से बॉर्डर पर पहुंचेंगे जिसके बाद 26 जनवरी को आउटर रिंग रोड का रुख किया जाएगा।
परेड के लिए टीकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टरों को तैयार किया जा रहा है। ट्रैक्टरों को झंडे व पोस्टरों से सजाने के साथ उनपर आंदोलन को लेकर पंक्तियां भी लिखी जा रही हैं। एक किसान सुरजित सिंह के अनुसार, उन्होंने ट्रैक्टर की ढुलाई के साथ तेल पानी की भी व्यवस्था कर ली है। इसके साथ ही अतिरिक्त डीजल का भी इंतजाम है। एक अन्य किसान गुरमित ने कहा कि उन्होंने ट्रैक्टर पर बजाने के लिए विशेष रूप से देशभक्ति गीतों की व्यवस्था की जिसे गणतंत्र दिवस के मौके पर सुना जाएगा।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां को लेकर विभिन्न रणनीति बनाई जा रही है। इसके तहत परेड के दौरान प्रत्येक 100 मीटर पर एक वॉलिंटियर को तैनात किया जाएगा। वहीं, तकरीबन एक हजार वॉलिंटियर परेड की कमान संभालेंगे। वॉलिंटियर विशेष रूप से परेड में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का काम करेंगे। वहीं, यह सुनिश्चित करेंगे की परेड शांयति पूर्ण रुप से की जा सके। किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले।
टिकरी बॉर्डर पर बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के छात्र संगठन ने शहीद भगत सिंह नाटक का मंचरन किया। आंदोलन के माध्यम से छात्रों ने आंदोलनरत किसानों में उत्साह भरा। वहीं, अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved