रोहतक। कृषि कानूनो के विरोध में जारी किसान आंदोलन को पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने समर्थन दिया। हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतना अनुशासित आंदोलन नही देखा है। किसान पूरे शांतिपूर्ण तरीक्के से आंदोलन कर रहे, लेकिन सरकार किसानो के आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करना हर आदमी का दायित्व है, क्योकि किसान द्वारा पैदा किए गए अन्न से हर वर्ग अपना पेट भरता है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे भाजपा के झूठ प्रचार प्रसार में न आए और आक्रोशित न होकर शांतिपूर्ण तरीक्के से अपना आंदोलन जारी रखेगे।
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह तीन कृषि कानून किसान ही नहीं बल्कि आमजन के लिए भी अहितकारी है। सरकार ने यह कानून सिर्फ चंद पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए है। किसानों की मांगे जायज है और सरकार को बिना देरी किए इन काले कानूनों को रद्द कर एमएसपी पर गारंटी कानून भी बनाना चाहिए।
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के लिए मुख्यमंत्री से विशेष सत्र बुलाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने विशेष सत्र बुलाने से मना कर दिया, इसलिए उन्होंने राज्यपाल से अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग कर विशेष सत्र बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार के कई मंत्री व विधायक किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके है और मुख्यमंत्री को यही डर है कि कई विशेष सत्र बुलाकर सरकार अल्पत में न आ जाए। उन्होंने कहा कि आज हर जगह सरकार के मंत्री व विधायकों का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के अडियल रवैये के चलते अब तक 40 किसानों की मौत हो चुकी है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता और गंभीरता से किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी मांगों को मानते हुए आंदोलन खत्म करवाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved