img-fluid

किसान आंदोलन के बीच भाजपा की जमीन मजबूत करने निकलेंगे मनोहर : धनखड़

December 16, 2020

चंडीगढ़। किसान आंदोलन के बीच भाजपा ने निकाय चुनाव के दंगल को फतह करने रणनीति तैयार कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भाजपा की चुनावी जमीन को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरेंगे। दोनों नेता तीनों नगर निगमों के साथ रेवाड़ी नगर परिषद के चुनावी रण को जीतने के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे। भाजपा की ओर से सीएम व प्रदेशाध्यक्ष का चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 

प्रदेश में तीन नगर निगम व एक परिषद का चुनाव भाजपा अपने सिंबल पर लड़ रही है। लिहाजा किसान आंदोलन और चुनाव सिंबल पर होने के चलते भाजपा पर चुनाव जीतने का दवाब बढ़ गया है। भाजपा को नगर निगम पंचकूला, सोनीपत व अंबाला शहर तथा नगर परिषद रेवाड़ी को फतेह करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ स्टार प्रचारक का चेहरा होंगे। दोनों नेताओं के प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया की ओर से प्रचार कार्यक्रम की सूची जारी की गई है। 

प्रचार कार्यक्रमों की जारी सूची के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने प्रचार अभियान की शुरूआत रेवाड़ी से 20 दिसम्बर को दोपहर बाद तीन बजे से करेंगे। 21 दिसम्बर को सोनीपत में प्रचार अभियान चलेगा तो 22 दिसम्बर को अंबाला शहर में मुख्यमंत्री मेयर और पार्षद के पक्ष में प्रचार करेंगे। 24 दिसम्बर को पंचकूला में मुख्यमंत्री प्रचार की कमान संभालेंगे। 

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रचार अभियान की शुरूआत 21 दिसम्बर को पंचकूला से होगी। 22 दिसम्बर को वे रेवाड़ी में चुनावी जमीन को मजबूत करेंगे और 23 दिसम्बर को सोनीपत में प्रचार करेंगे तथा 25 दिसम्बर को अंबाला शहर में जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। 

सीएम के दौरे से पहले खुफिया एजेंसियां हुईं सतर्क 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चुनावी दौरे से पहले खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। खासकर रेवाड़ी और सोनीपत के चुनाव प्रचार में खुफिया एजेंसियों की पूरी निगरानी रहेगी, क्योंकि रेवाड़ी दिल्ली के नजदीक है और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर किसान रेवाड़ी के पास धरने पर बैठे हुए हैं। ऐसे में खुफिया एजेंसियों के साथ जिला पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट हो गईं हैं। सोनीपत में भी यही स्थिति है। सोनीपत में किसान दिल्ली की सीमा में मोर्चाबंदी पर बैठे हुए हैं। सोनीपत में स्थिति ज्यादा गंभीर हैं, क्योंकि यहां हरियाणा के किसानों के साथ खाप पंचायतें भी डटी हुई हैं। अलबत्ता सीएम के सोनीपत दौरे को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है और पूरी सतर्कता बरती जा रही हैं, क्योंकि भाजपा के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है। 

Share:

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 26,382 नए मामले, 387 लोगों की मौत

Wed Dec 16 , 2020
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 99 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 99,32,548 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 387 लोगों की मौत हो गई। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved