img-fluid

किसान आंदोलन को लेकर 100 ब्रिटिश सांसदों ने पीएम जॉनसन को लिखी चिट्टी

January 09, 2021

लंदन । भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) पर अब ब्रिटेन में भी राजनीति होने लगी है। ब्रिटिश लेबर पार्टी (British Labour Party) के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी (Tanmanjeet Singh Dhesi) ने भारत (India) में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protests In india) को लेकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) को 100 से अधिक सांसदों और लॉर्ड्स के हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा है।

पत्र में तनमनजीत सिंह ढेसी ने पीएम जॉनसन (British PM Boris Johnson) से अपील करते हुए कहा कि जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपने समकक्ष पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से अगली बार मिले तो वो किसानों के मुद्दे को जरूर उठाएं और उम्मीद करें कि भारत में मौजूदा गतिरोध का जल्द समाधान हो।

लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी के नेतृत्व में इससे पहले 36 ब्रिटिश सांसदों ने राष्ट्रमंडल सचिव डोमिनिक राब को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सांसदों ने किसान कानून के विरोध में भारत पर दबाव बनाने की मांग की थी। सांसदों के गुट ने डोमिनिक रॉब से कहा कि वे पंजाब के सिख किसानों के समर्थन विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालकों के जरिए भारत सरकार से बातचीत करें।

इन सांसदों ने दिया है समर्थन
जिन सांसदों ने पीएम जॉनसन को भेजी चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें डेबी अब्राहम, ताहिर अली, डॉ रूपा हक, अप्सना बेगम, सर पीटर बॉटले, सारा चैंपियन, जेरेमी कॉर्बिन, जॉन क्रर्दस, जॉन क्रायर, गेरेंट डेविस, मार्टिन डॉकर्टी ह्यूजेस, एलन डोरांस, एंड्रयू ग्वेने, अफजल खान, इयान लावेरी, इमा लावेरी, क्लाइव लेविस, टोनी लॉयड, खालिद महमूद, सीमा मल्होत्रा, स्टीव मैककेब, जॉन मैकडोनेल, पैट मैकफेडेन, ग्राहम मोरिस, कार्लोइन नौर्स आदि शामिल हैं।

Share:

देश की अर्थव्यवस्था गिरने के बाद भी दौड़ रहा शेयर बाजार

Sat Jan 9 , 2021
नई दिल्‍ली। यह तथ्य पहेली से कम नहीं कि एक ओर देश की अर्थव्यवस्था धराशायी है, दूसरी तरफ शेयर बाजार आसमान छू रहा है और चुनींदा लोग बैठे-बैठे मोटी कमाई कर रहे हैं। पिछले साल जब हमारी जीडीपी 24 फीसदी नीचे चली गई थी, तब भी शेयर बाजार लहलहा रहा था और निवेशक ही नहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved