img-fluid

किर्स्टी कोवेंट्री बनीं IOC की 10वीं अध्यक्ष, पहली बार इस पद पर महिला का चयन

  • March 21, 2025

    हरारे। किर्स्टी कोवेंट्री (Kirsty Coventry) को गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) का नया अध्यक्ष (New president) चुना गया है। वह इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला और अफ्रीकी (First woman and African) बन गई हैं। कोवेंट्री आईओसी की 10वीं अध्यक्ष हैं और इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे युवा हैं। वह 24 जून को थॉमस बाक की जगह पद संभालेंगी। वर्तमान अध्यक्ष बाक 12 वर्षों से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।


    कोवेंट्री ने जताई खुशी
    कोवेंट्री ने चुनाव के बाद कहा- ‘यह एक असाधारण क्षण है। नौ साल की बच्ची के तौर पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन यहां खड़ी होकर हमारे इस अविश्वसनीय आंदोलन में अपना योगदान दूंगी।’ बता दें कि, आईओसी का सदस्य बनने से पहले कोवेंट्री जिम्बाब्वे की बेहतरीन एथलीट थीं। उन्होंने अब तक देश के आठ ओलंपिक पदकों में से सात जीते हैं। एथेंस ओलंपिक 2004 में उन्होंने तीन पदक जीते, जिनमें 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक भी शामिल था। चार साल बाद भी उन्होंने सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा।

    आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने दी बधाई
    किर्स्टी कोवेंट्री के आईओसी अध्यक्ष बनने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा- नव-निर्वाचित आईओसी अध्यक्ष किर्स्टी को बधाई और शुभकामनाएं। यह एक ऐसा सम्मान है जिसके आप हकदार हैं। मैं लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आपके और आपकी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

    Share:

    भारतीय ने खरीद लिया 'दुनिया का सबसे महंगा' कुत्ता, होश उड़ा देगी कीमत

    Fri Mar 21 , 2025
    बेंगलुरु। कुत्तों के शौकीन बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर एस. सतीश (S. Satish) ने हाल ही में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता ( Expensive Dog) खरीदकर सुर्खियां बटोरी हैं। इस कुत्ते का नाम कैडाबॉम्ब ओकामी (Cadabomb Okami) है, जो एक दुर्लभ “वुल्फडॉग” (Wolfdog) नस्ल का है। इसकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved