• img-fluid

    अरुणाचल में चीनी घुसपैठ के दावों पर किरेन रिजिजू का बयान, बोले- किसी भी देश को अपनी जमीन हड़पने नहीं देंगे

  • September 10, 2024

    नई दिल्‍ली । अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में चीनी घुसपैठ (Chinese Intrusion) के नए दावे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) का बयान सामने आया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा,’सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में दिखाया गया कि चीनी PLA (सेना) ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कुछ निशान लगाए हैं.’

    किरेन रिजिजू ने आगे कहा,’हम सभी स्थिति जानते हैं. भारत सरकार, हमारा रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय बातचीत में लगे हुए हैं. हमारी स्थिति स्पष्ट है कि चीनी सेना या चीनी बलों को उनके नियंत्रण रेखा के बाहर किसी भी प्रकार की स्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’

    निशान लगाने की कोशिश करती है PLA
    केंद्रीय मंत्री ने कहा,’अरुणाचल प्रदेश में कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कुल क्षेत्रफल अनिर्धारित है. शुरू से ही सीमाओं का सीमांकन नहीं किया गया है. तो ऐसी स्थिति में, हमारी भारतीय सेनाएं और चीनी सेनाएं एक-दूसरे के नियंत्रित क्षेत्र में आती-जाती रहती हैं. दुर्गम और अनिर्धारित इलाकों के कारण, कभी-कभी गश्त करने वाली पार्टी ऐसे क्षेत्र में चली जाती है, जो निर्धारित नहीं किए गए हैं. वे निशान लगाने की कोशिश करते हैं, जमीन पर कुछ तरह की चीजें भी डालते हैं.’


    स्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं
    घुसपैठ के दावे पर बात करते हुए रिजिजू ने कहा,’जब से हमारी सरकार आई है, चीन को हमारी नियंत्रण रेखा के अंदर कोई स्थायी संरचना स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई है और न ही दी जाएगी. हम अपनी जमीन किसी भी दूसरे देश को नहीं हड़पने देंगे. चाहे वह चीन हो या कोई और देश.

    निशान लगाने का मतलब यह नहीं की…
    किरेन रिजिजू ने कहा कि अनिर्धारित इलाकों में निशान लगाने का मतलब यह नहीं कि उस इलाके में अतिक्रमण हो गया है. अनिर्धारित क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सेनाओं की गश्त की ओवरलैपिंग होती है. अस्थायी चिह्नांकन से हमारे क्षेत्र पर अतिक्रमण नहीं होगा.

    PM मोदी की यात्रा पर जताई थी आपत्ति
    बता दें कि मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया था. उनके इस दौरे के बाद चीन चिढ़ गया था और कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, बाद में भारत सरकार ने चीन की टिप्पणियों को सिरे से खारिज कर दिया था. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था,’हम प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी पक्ष द्वारा की गई टिप्पणियों को खारिज करते हैं. भारतीय नेता अन्य राज्यों का दौरा करने के साथ समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते रहते हैं.’पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के साथ सेला सुरंग का उद्घाटन भी किया था.

    Share:

    पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री गायब, सेना के खिलाफ जाना पड़ा भारी

    Tue Sep 10 , 2024
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अली अमीन गंडापुर (Ali Amin Gandapur) गायब हो गए हैं। इसके अलावा इमरान खान (imran khan) की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ (PTI) के कई नेता गिरफ्तार किए गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। इमरान की रिहाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved