• img-fluid

    जाकिर नाइक के वक्फ बिल वाले पोस्ट पर भड़के किरेन रिजिजू, कहा- ‘मुसलमानों को गुमराह न करें’

  • September 10, 2024

    डेस्क: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को फटकार लगाई है. दरअसल, जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक पोस्ट किया था. इसी पोस्ट पर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. किरेन रिजिजू ने जाकिर नाइक के पोस्ट को गुमराह करने वाला बताया. किरेन रिजिजू ने लिखा, ‘कृपया हमारे देश के मासूम मुलसमानों को गुमराह न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां लोगों को अपनी राय रखने का पूरा हक है. झूठे प्रचार से गलत बयानबाजी होगी.’


    किरने रिजिजू ने अपने पोस्ट के साथ तीन वीडियो भी शेयर किए. वीडियो में एक आदमी को अनाउंसमेंट करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में ये आदमी कह रहा है, ‘वक्फ संशोधन विधेयक जो पार्लियामेंट में पेश किया है, ये अब JPC के पास है. इस मुद्दे पर JPC ने सभी लोगों की राय मांगी है. सबसे गुजारिश है कि सब अपनी-अपनी राय पेश करें. घर का कोई भी मेंबर खाली न रहे. अपने फोन के जरिए इस बिल के खिलाफ अपनी राय पेश करें. ये बिल अगर पास हो गया तो हमारी मस्जिदें छिन जाएंगी, मजारें छिन जाएंगी, कब्रिस्तान छिन जाएंगे और वक्फ बोर्ड की लाखों की तादाद में जो प्रॉपर्टी है, वो सब छिन जाएगी. हमारे पास 13 तारीख तक का समय है. ईमेल के जरिए से ज्वाइंट पार्यिमेंट्री कमेटी को अपनी राय पेश करें.’

    भगोड़े इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने X पर वक्फ संशोधन विधेयक को बुरा बताते हुए इसे पारित न होने देने के लिए आवाज उठाने की अपील की थी. उसने कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक ‘वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन’ है. अगर इस विधेयक को हम पारित होने देंगे तो हमें और आने वाली पीढ़ियों को अल्लाह के क्रोध और अभिशाप का सामना करना पड़ेगा.’

    Share:

    वक्फ बिल और धर्म परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा, VHP की बैठक में शामिल हुए SC और HC के 30 पूर्व जज

    Tue Sep 10 , 2024
    नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने रविवार (08 सितंबर) को अहम बैठक की. इस बैठक में काशी के ज्ञानवापी, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, वक्फ संशोधन विधेयक, जबरन या लालच देकर धर्मपरिवर्तन, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के विधि प्रकोष्ठ (Legal Cell) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved