मुंबई। किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म फिल्म लापता लेडीज (laapata ledeej) ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गई है। हालांकि भारत जुड़ी दूसरी फिल्म संतोष जो यूके की है और उसमें भारतीय एक्टर्स हैं वो शॉर्टलिस्ट में सेलेक्ट हो गई है। लापता लेडीज के सेलेक्ट ना होने से ना सिर्फ किरण और आमिर खान बल्कि पूरा देश काफी निराश है क्योंकि सभी काफी एक्साइटेड थे फिल्म के सेलेक्ट होने के लिए।
बता दें कि लापता लेडीज को सितंबर में 97 अकादमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था। असमिया फिल्म निर्माता जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर की सेलेक्शन कमिटी ने कहा था कि किरण की फिल्म ने भारतीय महिलाओं की डाइलर्सिटी को अच्छे से दिखाया है।
किरण द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में नितांशी गोयलस प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन अहम किरदार में हैं।
आमिर ने किरण को कहा था बेस्ट डायरेक्टर
वैसे आमिर और किरण को काफी उम्मीद थी कि फिल्म ऑस्कर में अपनी जगह बनाएगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने किरण को एक सच्ची डायरेक्टर बताया था। उन्होंने कहा था कि वह जानते थे कि किरण ही इस फिल्म को इतना अच्छा बना सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved