img-fluid

किरण राव का सपना, ऑस्कर में हो लापता लेडीज की एंट्री

September 21, 2024

मुंबई। फिल्ममेकर किरण राव (Kiran Rao) चाहती हैं कि उनकी फिल्म लापता लेडीज (laapata ledeej) को 2025 के एकेडमी अवॉर्ड्स (academy awards) के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजे जाने पर सोचा जाए। फिल्ममेकर का सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स के प्लेटफॉर्म पर देश का रिप्रेजेंट करे। किरण ने यह भी कहा कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया बेस्ट फिल्म को सेलेक्ट करेगी।

सपना पूरा हो सकता है
किरण ने कहा, ‘अगर लापता लेडीज ऑस्कर जीतती है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन यह एक प्रोसेस है और मुझे उम्मीद है कि लापता लेडीज पर विचार किया जाएगा। मुझे यकीन है कि जो बेस्ट फिल्म होगी, वह अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Film Festival of Melbourne (@iffmelbourne)




बता दें कि लापता लेडीज 2001 में भारत के गांव में रहने वाली दो ऐसी दुल्हनों की स्टोरी है, जो ट्रेन में यात्रा करने के दौरान गलती से बदल जाती हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था। बता दें कि यह फिल्म किरण राव के किंडलिंग प्रोडक्शन और आमिर खान के प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है।

फिल्म को मिल रहे प्यार से खुश
इस साल मार्च महीने में रिलीज हुई इस फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, नितांशी गोयल, गीता अग्रवाल जैसे एक्टर्स हैं। किरण फिल्म संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के सेलिब्रेट सिनेमा 2024 में शामिल हुईं। उन्होंने बताया कि वह फिल्म के लिए मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि जब भी फिल्ममेकर को इस तरह का प्यार मिलता है तो वाकई यह बहुत खुशी देने वाला होता है।

सुप्रीम कोर्ट में हुई थी स्क्रीनिंग
बता दें कि पिछले महीने आमिर और किरण राव की इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में भी हुई थी। किरण ने उस दौरान कहा था कि यह हमारे चीफ जस्टिस का विजन है कि उन्होंने अपने स्टाफ और अन्य जस्टिस के लिए इस तरह की फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई, ताकि महिला सशक्तीकरण, जेंडल इक्वालिटी पर बात शुरू हो सके। फैक्ट यह है कि उन्होंने फिल्म देखी और हमसे कॉन्टैक्ट किया। हम इस पर विश्वास नहीं कर सके। हम बहुत आभारी और एक्साइटेड थे।

Share:

हाफले का री-ट्विस्ट डिजिटल लॉक

Sat Sep 21 , 2024
दिल्ली।  हाफले (Hafele) अपने एकीकृत डिजिटल होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (Digital Home Security Solutions) की रेंज के साथ घर की सुरक्षा के लिए एक नया दृष्टिकोण पेश करता है।इस रेंज के माध्यम से हम आपको डिजिटल एक्सेस मोड (Digital access mode), सुरक्षा सुविधाओं, सुविधाजनक सेटिंग्स और बहुत कुछ में अत्याधुनिक तकनीकों का अनुभव प्रदान करते हैं; […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved