• img-fluid

    Aamir Khan से तलाक के बाद Kiran Rao का हो गया ऐसा हाल, पहचानना हुआ मुश्किल

  • September 28, 2021

    नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के डाइवोर्स अनाउंसमेंट की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था. फैंस को जैसे ही ये खबर मिली उनके होश उड़ गए थे. फैंस को समझ नहीं आया था कि ऐसा कैसे हो गया. आमिर और किरण ने अपने फैंस को खास वीडियो संदेश के जरिये बताया था कि दोनों अपने फैसले से खुश हैं. अब दोनों की एक तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. बीते दिन दोनों साथ में स्पॉट किए गए थे.

    आमिर-किरण साथ में हुए स्पॉट
    ऐसा पहली बार नहीं हैं कि तलाक के बाद आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) साथ में स्पॉट किए गए हों. दोनों अक्सर ही अपने बेटे आजाद के साथ स्पॉट किए जाते हैं. दोनों साथ में अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. अब बीते दिन दोनों को बेटे के साथ स्पॉट किया गया. अमिर और किरण लंच करने के लिए एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे. पापाराजी के सामने दोनों ने पोज भी दिया. जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं लोग सवाल खड़े करने लगे.


    किरण का हल देख लोगों ने किया ट्रोल
    आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की इन तस्वीरों में किरण के लुक्स को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. किरण ने लूज शर्ट और ट्राउजर पहना है. वहीं उनके बाल पूरे सफेद नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोग ने उनके हाल पर कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कहा कि ये क्या हाल हो गया है. वहीं एक ने लिखा कि तलाक के बाद बूढ़ी हो गई है. वहीं कई लोगों ने दोनों के रिश्ते पर भी सवाल किए. एक यूजर ने लिखा कि इतना प्यार था तो तलाक क्यू लिया. वहीं एक ने पूछा तलाक के बाद भी ये साथ क्यों हैं. कई तो किरण को इस हाल में देखकर पहचान ही नहीं पाए.

    अभी भी दोनों साथ में कर रहे काम
    वैसे बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) पहले की तरह ही साथ में कई प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं. दोनों लदाख में भी साथ स्पॉट किए गए थे. दोनों का डांस वीडियो भी वायरल हुआ था. पिछले महीने दोनों लद्दाख से ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग करके लौटे हैं. दोनों ने एक वीडियो शेयर कर के कहा था कि वो प्रोफेशनल तौर पर साथ काम करेंगे. साथ ही अपने बेटे की को-पेरेंटिंग करेंगे. दोनों का कहना है कि इसे अंत की तरह न देखर एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जाए.

    तलाक के बाद कही थी ये बात
    वहीं आमिर (Aamir Khan) और किरण (Kiran Rao) ने अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा था, ‘इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी को साझा किया और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार भरा रहा. अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में रहेंगे.

    हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था और अब इसे एक औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद भी हम एक परिवार की तरह रहेंगे. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिसका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे.’

    Share:

    आरबीआई ने फिर लगाया इस बैंक पर जुर्माना, 1 अक्टूबर से बदल जाएँगे इन बैंकों के चेकबुक

    Tue Sep 28 , 2021
    नई दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग नियमन अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर समय-समय पर बैंकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाता रहता है। सोमवार को आरबीआई ने निजी क्षेत्र के कर्जदाता बैंक आरबीएल बैक लिमिटेड पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय अनुपालन में खामियों और बैंकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved