img-fluid

किरण राव ने आखिरकार बताई आमिर खान से अलग होने की असली वजह

February 15, 2024
मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और किरण राव रिलेशनशिप (Aamir Khan and Kiran Rao Relationship) की वजह से एक बार फिर खबरों में हैं। आमिर (Aamir Khan) अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ आइरा की शादी में पहुंचे थे। उन्होंने सबके सामने किरण राव को किश भी किया। हालांकि, दोनों की बॉंडिंग कई एक्स कपल के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।


आमिर और किरण ने 2005 में शादी करके एक नई जिंदगी शुरू की। 16 साल की शादी के बाद 2021 में उनका तलाक हो गया। उनके अचानक तलाक के फैसले से फैंस भी हैरान रह गए। आमिर और किरण ने क्यों लिया तलाक? इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं लेकिन सही वजह सामने नहीं आई। अब इस बात का खुलासा खुद किरण राव ने किया है। किरण राव अपनी आने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस मौके पर दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आमिर से तलाक लेने की वजह बताई है।किरण राव ने आगे कहा, “हमारा रिश्ता शादी से कहीं बढ़कर है। हम एक-दूसरे को तब से जानते थे जब हमने साथ काम करना शुरू किया था। फिर हम पार्टनर बन गए और साथ काम करना शुरू कर दिया। हमारे बीच बहुत ही पारिवारिक, ईमानदार रिश्ता था। यह कुछ ऐसा है, जिसे आप मिटा नहीं सकते और आप ऐसा करना भी नहीं चाहते, क्योंकि यही हमारे रिश्ते का आधार है। हमारे बीच कभी भी कोई खराब मतभेद या बड़ी लड़ाई नहीं हुई। हम बस हम अपने रिश्ते को फिर से डिफाइन करना चाहते थे। हम एक परिवार बने रहना चाहते थे, लेकिन शादी नहीं करना चाहते थे। इसलिए हमने सिर्फ अपने नियम बनाए। मुझे नहीं लगता कि रिश्तों को सामाजिक टैग दिया जा सकता है। जो लोग तलाक के बाद अलग हो गए हैं वे एक साथ काम करते हैं, एक ही इमारत में रहते हैं और एक साथ खाना खाते हैं। अगर तलाक के बाद हमारा रिश्ता ख़त्म हो जाता तो मुझे बहुत बुरा लगता।”

किरण राव एक दशक से अधिक समय के बाद निर्देशक के रूप में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Feb 15 , 2024
15 फरवरी 2024 1. एक अनोखा डिब्बा वो, जो बोले और दिखाए । करे मनोरंजन सबका, हर घर में पाया जाए । उत्तर…..टीवी 2. खिडक़ी में बैठा रहता हूँ, पानी पीकर जीता । घास लगी है मेरे अंदर उसको तर कर देता । हवा मेरी है सबसे व्यारी, नाम बताओ गुडिय़ा प्यारी । उत्तर……..कूलर 3. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved