नई दिल्ली। पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) को उनके पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार, किरण बेदी अब पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद पर नहीं रहेंगी। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदराजन को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। उनका कार्यकाल पद ग्रहण करने के साथ शुरू होगा। आगे जब तक उप-राज्यपाल पद पर कोई नियमित नियुक्ति नहीं होती वे यह कार्यभार संभालेंगी। इस घटनाक्रम पर अभी तक किरण बेदी (Kiran Bedi) की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved