हरिद्वार । प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में किन्नर अखाड़ा को कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में प्रतिबंध लगाए जाने पर किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने वीडियो जारी करके अखाड़ा परिषद को खुली चुनौती दी है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आलोचना करते हुए लक्ष्मी त्रिपाठी ने कहा कि वह हरिद्वार कुंभ मेले में जूना अखाड़े के साथ मिलकर शाही स्नान करेंगे। उन्हें किसी से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। त्रिपाठी ने अखाड़ा परिषद के प्रतिबंध लगाने की निंदा की। उन्होंने किन्नर अखाड़ा का समर्थन करने के लिए जूना अखाड़ा और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज को साधुवाद देते हुए कहा कि 2017 के प्रयागराज कुंभ मेले में जूना अखाड़े ने उन्हें अपनाकर अपने साथ स्नान करवाया था और इस बार भी वे जूना अखाड़े के साथ मिलकर शाही स्नान करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved