बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस उनकी आगामी फिल्म पठान का लंबे सम समय से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का यह इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक छोटा से टीजर आउट करते हुए इसकी घोषणा की। टीजर में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण शाहरुख का परिचय कराते दिखते हैं। हालांकि इस फर्स्ट टीजर में शाहरुख का लुक सामने नहीं आया है, सिर्फ उनकी हल्की सी झलक दिखाई पड़ती है।
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वह अब पठान में नजर आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved