• img-fluid

    IPL जीतते ही किंग खान की कमाई में आया उछाल, भारत से लेकर दुबई तक है प्रॉपर्टी

  • May 27, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। फिल्‍म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) की टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (Kolkata Knight Riders) को इतिहास में तीसरी बार आईपीएल में जीत का ताज (Crown of victory in IPL) पहनाया गया। केकेआर ने सबसे एकतरफा आईपीएल खेला और फाइनल में सनराइजर्स को धूल चटाते हुए बाहर कर दिया।

    बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ये रोमांचक मैच हुआ, जिसे देखने के लिए शाहरुख खान का पूरा परिवार वहां मौजूद था। उनकी बेटी सुहाना खान पर कैमरा लगातार टिका रहा। साथ ही, अनन्या पांडे, जूही चावला, शनाया कपूर, जान्हवी कपूर और राजकुमार राव जैसे स्टार्स भी स्टेडियम में शाहरुख की टीम को सपोर्ट करने के लिए आए थे। जैसे ही SRK की टीम ने जीत हासिल की, वैसे ही उनकी नेटवर्थ और कमाई के बारे में चर्चे शुरू हो गए।

    शाहरुख खान को फैंस ‘किंग खान’ भी कहते हैं। वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं और अपनी संपत्ति और महंगी चीजों के लिए भी काफी फेमस हैं। शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक 2024 में उनके पास करीब 6300 करोड़ रुपये हैं। यह बड़ी रकम उन फिल्मों से आती है, जिनमें वह काम करते हैं। उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट जो भी फिल्में बनाती है, जिन ब्रांडों का वह प्रचार करते हैं और उनके निवेश किए गए जगहों से भी किंग खान की कमाई होती है। वह आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं। हर साल वह क्रिकेट से करीब 280 करोड़ रुपये कमाते हैं।

    एक फिल्म के लिए कितना लेते हैं शाहरुख?
    शाहरुख खान एक फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अपनी आखिरी फिल्म ‘पठान’ के लिए उन्होंने फीस के बदले प्रॉफिट का 60% हिस्सा लिया, जिससे उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे।

    बिजनेस और कंपनी
    शाहरुख खान का बड़ा बिजनेस उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है, जिसके मालिक वह और उनकी पत्नी गौरी हैं। इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपये की कमाई होती है।

    ऐड और प्रमोशन
    वह कई बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हैं और एक दिन की ऐड शूटिंग के लिए उन्हें 3.5 से 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। उन्होंने पेप्सी, डिश टीवी, बिग बास्केट, टैग ह्यूअर, नोकिया जैसे ब्रांडों का प्रचार किया है।


    शाहरुख खान के पास हैं ये महंगी चीजें
    मुंबई में उनके घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है। उन्होंने इसे 2001 में खरीदा और इसका नाम मन्नत रखा। उनका दूसरा घर लंदन के फैंसी पार्क लेन इलाके में है, जिसकी कीमत 183 करोड़ रुपये है। उनके पास दुबई में जन्नत नाम का एक विला है, जो एक प्रॉपर्टी कंपनी ने दिया है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है और इसमें 6 बेडरुम, बड़े गैरेज, एक पूल और समुद्री मछली पकड़ने के लिए जगह है। उनकी पत्नी गौरी ने अंदर का डिजाइन तैयार किया है।



    शाहरुख की बाइक, कारें और वैनिटी वैन
    डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उन्हें 17 लाख रुपये की कीमत वाली हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब बाइक तोहफे में दी थी। शूटिंग के दौरान तैयार होने और आराम करने के लिए उनके पास 5 करोड़ रुपये की एक वैनिटी वैन है। शाहरुख खान के पास बहुत सारी महंगी कारें हैं। उनके पास 7 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, 10 करोड़ रुपये की रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक है जो उन्हें पठान की सफलता के बाद मिली थी, 4 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 14 करोड़ रुपये की बुगाटी वेरॉन और भी कई गाड़ियां हैं।

    Share:

    पुणे के बाद नोएडा में तेज रफ्तार ऑडी ने बुजुर्ग को कुचला

    Mon May 27 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। देश में पुणे में रफ्तार पोर्श कार (Speed porsche car) ने सनसनी फैला दी थी। यहां एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार (Speed porsche car) से एक युवक और युवती की कूचलकर जान ले ली थी। ऐसी ही घटना अब राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में देखने को मिली है। यहां एक तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved