• img-fluid

    आर्यन केस के बाद किंग खान का पहला ‘आस्क एसआरके’ सेशन, फैंस ने पूछे तीखे सवाल

    March 03, 2022

    मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने ट्वीट से इंटरनेट पर आग लगा दी है। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ (Film Pathan) की रिलीज डेट (release date) की घोषणा के साथ ही ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन का भी आगाज किया। बता दें कि किंग खान (King Khan) अक्सर ट्विटर पर #AskSRK सेशन के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते रहते हैं। हालांकि, आर्यन खान ड्रग मामले (Aryan Khan drug case) के बाद से ही अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत को सीमित कर दिया था। लेकिन 2 मार्च को, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने मजाकिया जवाबों से इंटरनेट पर अपने प्रशंसकों का दिल एक बार फिर जीत लिया।



    ट्विटर पर #AskSRK सेशन में, एक प्रशंसक ने अभिनेता से कहा, “शाहरुख कहां गयाब हो डियर … फिल्मों में आते रहा करों … खबरों में नहीं”। इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ठीक है अगली बार मैं ‘खबरदार’ रहूंगा #पठान।”
    वहीं एक अन्य प्रशंसक ने पूछा, “क्या आपने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा देखी”? इस पर शाहरुख लिखते हैं, “अरे यार आमिर कहता है पहले पठान दिखा !! #पठान।”
    एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा ‘आप इतने दिन कहां गायब थे?’, अभिनेता ने मजेदार जवाब देते हुए कहा ‘ख्यालो में’।
    जहां अधिकतर लोग शाहरुख खान से उनकी आगामी फिल्म से संबंधित सवाल पूछ रहे थे, वहीं एक यूजर ने अपनी पढ़ाई से जुड़ा सवाल पूछ लिया। यूजर लिखता है, ‘सर, पढ़ाई कैसे करूं? अच्छे से मन नहीं लग रहा’। इस पर किंग खान कहते हैं, ‘दिमाग ट्राय कर शायद वर्क करेगा….मन प्यार के लिए रख’।

    Share:

    MP : इंदौर के सर्वश्रेष्ठ गोशाला की खुली पोल, 200 गायों के मिले क्षत-विक्षत शव, प्रकरण दर्ज

    Thu Mar 3 , 2022
    इंदौर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार प्रदेश में गायों (Cows) की स्थिति सुधारने को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन इंदौर (Indore) के पेडमी में स्थित यहां के सर्वश्रेष्ठ गौशाला (cowshed) में गायों की स्थिति इन दावों की पोल खोल रही है। बुधवार को कुछ गो सेवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved