यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (King Khan of Bollywood i.e. Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज (pathan release) से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म का बायकॉट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स शाहरुख (trollers shahrukh) और उनकी फिल्म पठान के कई तरह के मीम्ज बनाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इसी कड़ी में एक ट्रोलर्स ने जब पठान फिल्म के फ्लॉप होने का दावा किया तो शाहरुख ये ट्वीट इग्नोर नहीं कर पाए और उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। किंग खान ने ट्रोलर को ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई।
बात करें फिल्म पठान की तो इसमें शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। इस फिल्म से शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने जा रही है। किंग खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved