कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar in Uttar Pradesh) में एक शख्स पर खतरनाक किंग कोबरा ने हमला (Attack) बोल दिया. गुस्से में कोबरा ने शख्स के पैर पर काट भी लिया. शख्स बताता है कि किंग कोबरा ने उसके पैर पर दो बार काटा. शख्स का दावा है कि उसे काटने के बाद कोबरा (King Cobra) की मौत हो गई.
इतना ही नहीं शख्स अपने साथ एक थैली में मरे हुए सांप को भी लेकर आया था. हालांकि शख्स देखने से नशे में धुत लग रहा है और इसीलिए वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा हुआ है कि शराबी से पंगा नहीं लेने का. कई लोग कमेंट सेक्शन में अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया (Reactions) देते नजर आए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved