img-fluid

किम जोंग उन और शी जिनपिंग ने लिया आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने का संकल्प

July 12, 2021

सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) और चीन (china) के नेताओं ने दोनों देशों के ने बीच रक्षा संधि की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को एक संदेश में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों को निरंतर बढ़ाने के लिए उनकी सरकार का निश्चित रुख है।



शी ने कहा कि वह किम के साथ रणनीतिक संचार को मजबूत करके दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के संबंधों को एक नए चरण में ले जाने के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरिया को अपने प्रमुख सहयोगी चीन से अधिक सहयोग की अपेक्षा है क्योंकि वह कोरोना महामारी के कारण और परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
किम ने अपने संदेश में कहा कि द्विपक्षीय संधि दोनों देशों के समाजवादी उद्देश्यों का बचाव और प्रचार करने में अपनी मजबूत क्षमता प्रदर्शित कर रही है। वर्ष 1961 की संधि के तहत उत्तर कोरिया और चीन हमले की स्थिति में एक दूसरे को तत्काल सैन्य और अन्य सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share:

एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मप्र के अनूपपुर में 112 रुपये के पार

Mon Jul 12 , 2021
  नई दिल्ली। एक दिन की स्थिरता के बाद आज यानी सोमवार (12 जुलाई 2021) को एक ओर जहां पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम कम हो गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल के दाम में 28 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved