प्योंगयांग। यूक्रेन संकट के बीच तानाशाह किम जोंग एक बार फिर से ताकत की आजमाइश करने लगे हैं। दरअसल, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की सेना ने बुधवार को एक अज्ञात मिसाइल दागी, लेकिन इसका प्रक्षेपण तुरंत विफल हो गया। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने आज करीब साढ़े नौ बजे सुनान क्षेत्र से एक अज्ञात मिसाइल दागा लेकिन यह माना जाता है कि प्रक्षेपण के तुरंत बाद यह धाराशायी हो गई।
उत्तर कोरिया इस साल अब तक कुल 10 हथियारों का परीक्षण कर चुका है जिसमें कि एक विफल रहा है। इनमें सात मिसाइल और दो टोही उपग्रह शामिल थे। वहीं उत्तर कोरिया के ताबड़तोड़ प्रक्षेपण पर दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने नाराजगी जताई है। दोनों देशों ने पिछले हफ्ते बयान जारी कर कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई अधिकतर मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) प्रणाली के थे। ऐसी मिसाइल का प्रक्षेपण पहले कभी नहीं किया गया था।
उत्तर कोरिया द्वारा अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण के तहत किए गए दो परीक्षणों के बाद अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने उस पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने 4 मार्च को हुए मिसाइल परीक्षण को रेखांकित करते हुए तीन रूसी संस्थानों को इसमें मदद करने के आरोप में प्रतिबंधित करने की घोषणा की। ये कंपनियां हैं- एपोलॉन, जील-एम और आरके ब्रिज। इन कंपनियों से जुड़े दो लोगों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
इन प्रतिबंधों के चलते ये कंपनियां अमेरिका में अपनी संपत्तियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी। वहीं, दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसे उत्तर कोरियाई परमाणु परीक्षण स्थल की पुरानी सुरंगों की मरम्मत के संकेत मिले हैं। इन सुरंगों को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच 2018 में हुई बातचीत के कई माह पहले ध्वस्त कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved