img-fluid

किम का दावा, मेरे देश में नहीं है कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित

October 11, 2020

सियोल । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। वहीं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक सैन्य परेड में दर्शकों को बताया कि वे इस बात के आभारी हैं कि उत्तर कोरिया में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश चीन में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था।

प्योंगयांग ने खुद को इस बीमारी से बचाने के लिए जनवरी में अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं और वह नियमित रूप से कह रहा है कि उसके यहां महामारी का कोई मामला नहीं हैं। हालांकि राज्य मीडिया ने हाल के महीनों में इस तरह के बयानों से किनारा कर लिया। मीडिया ने रोकथाम के प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।

किम जोंग का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार एक मिलियन (10 लाख) से अधिक लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई। डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख डॉक्टर माइकल रयान ने हाल ही में कहा कि विश्व निकाय के अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में 10 में से एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित हो सकता है। अमेरिका वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। यूरोप में अकेले शुक्रवार को 1,09,000 से अधिक मामले सामने आए।

बतादें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है, दो दिन से साढ़ें तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे है । पिछले 24 घंटे में 3.55 लाख कोरोना के केस सामने आए हैं, इससे पहले रिकॉर्ड 3.58 लाख मामले दर्ज किए गए थे । पिछले 24 घंटे में 5,075 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हर दिन भारत में हो रही है । भारत के बाद अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, रूस, इरान में मौत हो रही हैंं।

Share:

यामी गौतम से पूछा-क्या आप ड्रग्स लेती हैं, जानिए क्या जवाब दिया एक्ट्रेस ने

Sun Oct 11 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से ड्रग्स जैसे मुद्दे को लेकर हलचल मची है. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप अभिनेत्रियों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा ड्रग्स पर एक वेबसीरीज भी बन कर तैयार है जिसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved