img-fluid

Om Prakash: मैंने राक्षस को मार दिया, पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या कर बोली थीं पत्नी पल्लवी; अब हुई अरेस्ट

  • April 22, 2025

    नई दिल्ली । कर्नाटक(Karnataka) के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश(Former DGP Om Prakash) की हत्या के मामले(Murder cases) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई(Police took major action) की है। खबर है कि सोमवार को पूर्व पुलिस अधिकारी की पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरें थीं कि उनके बेटे कार्तिकेश ने मां को ही ओम प्रकाश की मौत का जिम्मेदार बताया था। रविवार को भी शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पल्लवी और उनकी बेटी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की थी।

    यह कार्रवाई पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर की गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘जांच अधिकारी ने पल्लवी ओम प्रकाश (64) को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जांच बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को दे दी गई है। इस बीच, जब पुलिस पल्लवी को अपराध स्थल पर ले गई तो उसने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि उसने ‘घरेलू हिंसा’ से तंग आकर यह कदम उठाया।


    बेरहमी से हुई हत्या

    पीटीआई भाषा की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीखी नोकझोंक के बाद पल्लवी ने प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को ‘वीडियो कॉल’ किया और कहा, ‘मैंने राक्षस को मार दिया है।’

    बेटे के आरोप- मां दे रही थी हत्या की धमकी

    ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी। पूर्व डीजीपी के बेटे ने कहा, ‘इन धमकियों के कारण मेरे पिता बुआ के घर रहने चले गए थे।’ कार्तिकेश ने आरोप लगाया, ‘दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गई और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया।’

    शिकायत में कार्तिकेश ने कहा, ‘कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे।’ उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तब उनके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे गिरे पड़े हैं।

    कार्तिकेश ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, ‘मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं। मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं। मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं।’

    बीमार है पल्लवी

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पल्लवी स्कीजोफ्रीनिया नाम की मानसिक बीमारी का शिकार है। वह इसकी दवाएं भी ले रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में बेटी की भूमिका की भी जांच कर रही है। जांच के दौरान संपत्ति विवाद का एंगल भी सामने आया है। यह जमीन कर्नाटक के दांदेली में है। पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एजेंसी ने बताया कि सूत्रों ने दावा किया कि जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था।

    Share:

    रक्षा में सहयोग बढ़ाएंगे भारत-अमेरिका, व्यापार समझौते पर प्रगति का किया स्वागत

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और अमेरिका (India and America) ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral trade agreements.) के लिए बातचीत में प्रगति का सोमवार को स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) ने रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved