img-fluid

मासूम को मार जमीन के 3 हजार फीट नीचे छिपाया, Robot ने ढूंढ निकाला

June 12, 2021

मैड्रिड। स्पेन के टेनेरिफ (tenerife) से अगवा और हत्या (killing) का एक ऐसा मामला सामने आया है कि जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। इस सनसनीखेज (sensational) मामले में यहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों को अगवा किया। जिसमें से एक के शव को उसने समुद्र में 3,000 फीट नीचे छिपा दिया। शुक्रवार को शव के बरामद होने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम टोमस जिमेनो (Tomas Jimeno) है।


उसने अपनी दोनों बेटियों को कथित रूप से किडनैप किया। इसमें से एक बेटी की बॉडी समुद्र में जमीन से करीब 3,000 फीट नीचे दफना दी। जबकि दूसरी बेटी का पता अब तक नहीं लग पाया है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने दूसरी बेटी की भी हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मासूम की बॉडी को एक स्पोर्ट बैग में भरा गया था। बैग को एंकर से बांधा गया था, जिससे बैग ऊपर नहीं आ सके। बॉडी को एक रोबोट ने ढूंढा है, जो समुद्र की गहराई में एक डूबे हुए जहाज को खोज रहा था।


बीते करीब 1।5 महीने से लापता हैं बच्चियां

बता दें कि बच्चियों की मां बीटरिज (beatridge) ने करीब 1.5 महीने पहले दोनों बच्चियों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। बीते 27 अप्रैल से दोनों बच्चियां गायब थीं। बीटरिज का एक्स-पार्टनर(ex-partner) और बच्चियों का पिता भी उसी दिन से लापता था। बड़ी बेटी की बॉडी मिलने के बाद एक साल की अन्ना की तलाश अभी भी की जा रही है। इस वारदात पर टेनेरिफ के मेयर जोस मैन्युअल (jose manual) ने कहा कि इस दर्दनाक घटना पर कुछ भी कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरी संवेदना पीड़ित मां के साथ है। आरोपी को उसकी करनी के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Share:

कनाडा विकासशील देशों को देगा कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक

Sat Jun 12 , 2021
वाशिंगटन। कनाडा विकासशील देशों को कोविड-19 वैक्सीन की एक अरब खुराक दान करने के जी7 (G7) देशों के संकल्प के हिस्से के रूप में 10 करोड़ खुराक का योगदान देगा। दुनिया की सबसे बड़ी विकसित अर्थव्यवस्थाओं (economies) के प्रमुखों की वार्षिक बैठक में वैक्सीन के समान वितरण सहित महामारी से मुक्ति एक केंद्रीय विषय होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved