img-fluid

24 दिन के बेटे को हवा में उछाल कर मार डाला, बोला- पैसे नहीं खर्च करना चाहता था उस पर

October 04, 2021

टेक्सास: अमेरिका (US) में एक कलियुगी पिता ने अपने दुधमुहे बच्चे को मार डाला. बच्चे के कत्ल की खौफनाक वारदात टेक्सास में हुई. यहां 17 साल के पिता ने अपने 24 दिन के बेटे की बेरहमी से जान ले ली. हत्या आरोपित पिता ने पुलिस कस्टडी में कहा कि वो अपने बच्चे पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता था, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.

दो महीने बाद खुला मामला
वारदात उस वक्त हुई जब बच्चे की मां रशेल कपड़े चेंज करने वाशरूम गई थी. नवजात बच्चा अपने पिता कालेब के साथ था. तभी मौका देखकर आरोपी ने बच्चे का पेट जोर से दबाया और हवा में उछाल दिया. इसी दौरान बच्चा छत से टकराया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया. ये भयानक घटना 9 अगस्त की है, लेकिन अब जाकर मामला मीडिया में आया है.


मां ने सुनाई दास्तान
न्यूज़ वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकल पुलिस ने बताया कि आरोपी कालेब बच्चे पर पैसे खर्च नहीं करना चाहता था. वो तो उसके पैदा होने पर भी खुश नहीं था. वहीं बच्चे की मां रशेल ने बताया कि जब वो बाथरूम से निकलीं, तब पति उनके बेटे को गोद में लिये था. रशेल को देखते ही उसने बच्चे को बेड पर लेटाया और फरार हो गया. टीनेजर आरोपी इसलिए नाराज था क्योंकि उसकी पार्टनर बच्चे का अबॉर्शन कराने के लिए तैयार नहीं थी.

करीब घंटे भर बाद रशेल ने देखा कि बच्चे का शरीर हरा पड़ने लगा है वहीं उसके हाथ-पैर भी ठंडे पड़ चुके थे. ये सब देखकर घबरा मां उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बच्चे की मां रशेल का कहना है कि बेटे के प्रति कालेब का बर्ताव पहले भी ठीक नहीं रहा था. जब उसका बेटा 10 दिन का था, तब भी उसने उसे जोर से नोच लिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कालेब की क्रूरता सामने आ गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Share:

स्क्रिप्ट भोपाल में लिखी, डायरेक्टर बनाकर भेजा हितानंद को, इंदौर से जोबट के बीच शूटिंग

Mon Oct 4 , 2021
उपचुनाव के पहले कांग्रेस में तोडफ़ोड़ का ऑपरेशन पिछले एक सप्ताह से सहसंगठन मंत्री ने डाल रखा था डेरा, इंदौरी नेताओं को भी खबर नहीं हुई इंदौर। राजनीति (Politics) में कब-क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ हुआ जोबट (Jobat) में घटे घटनाक्रम में। इसकी स्क्रिप्ट भोपाल (Script) (Bhopal) में लिखी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved