डेस्क: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद यहां बीजेपी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उपमुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाकर ये इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो. अब मुझे नहीं पता कि दिल्ली में कौन इशारा कर रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह या जेपी नड्डा कर रहे हैं यो तो वही जाने वो उनका घर है. योगी जी अपने उपमुख्यमंत्री और पार्टी को ठोक रहे हैं. अब लगता है कि बीजेपी में आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है.”
लखनऊ में 14 जुलाई 2024 को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद से यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बढ़ती सियासी हलचल के बीच शुक्रवार (26 जुलाई 2024) शाम को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक दिल्ली के लिए रवाना होने वाले हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved