• img-fluid

    राजधानी में युवक का अपहरण जमकर पीटा और छोड़ भागे

  • November 06, 2020

    • पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरु की आरोपियों की तलाश

    भोपाल। कोलार इलाके में बुधवार की रात सामान लेने घर से निकले युवक का तीन बदमाशों ने कार से अपहरण कर लिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ डंडे तथा लात घूसों से करीब तीन घंटे तक जमकर धुनाई की। इसके बाद में एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए। वारदात को पूर्व में हुए मामूली विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। कल फरियादी ने थाने पहुंचकर मामले में प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने किडनेपिंग,मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मीनाखेड़ी चीचली बैरागढ़ निवासी दीपक मीना पिता अजब सिंह मीना (19) दूध बेचने का काम करता है। 2 नवंबर को उसका अमित सिंह बघेल नामक युवक से विवाद हो गया था, लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। इसके बाद बुधवार रात जब वह कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था। तभी अमित सिंह बघेल, अपने दोस्त अंकुर और अप्पू के साथ कार से आया और दीपक के साथ मारपीट कर उसे कार में बिठा लिया। इसके बाद तीनों आरोपी उसे लेकर ग्राम सलैया के पास सनखेड़ी ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ डंडे और लात घूंसों से जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे दोबारा कार से लेकर गेंहूखेड़ा में एक सुनसान स्थान पर छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और आरोपियों पर मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सूचनाओं के आधार पर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सभी आरोपी प्रकरण दर्ज होने की भनक लगते ही अपने निवास से फरार हो गए हैं।

    ऐशबाग से 14 साल के किशोर को किया अगवा
    भोपाल। ऐशबाग इलाके में स्थित बाग उमराव दूल्हा गली नंबर चार निवासी 14 वर्षीय अमन खान पिता स्वर्गी मोहम्मद अनवर बीती 3 नवंबर को रहस्यमय हालातों में लापता हो गया था। जांच के बाद पुलिस ने कल इस मामले में बहला फुसलाकर अगवा करने का प्रकरण अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि लापता मासूम की तलाश की जा रही है।

    Share:

    शर्तों के साथ मिली हजयात्रा की इजाजत, 26 जून को पहली उड़ान

    Fri Nov 6 , 2020
    नई दिल्ली। हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ये है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार को हज एक्शन प्लान 2021 की घोषणा कर दी। हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार हज यात्रा के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे जुड़ी हुई पूरी गाइडलाइन जल्दी ही जारी होने वाली है। फिलहाल जनवरी में लॉटरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved