जबलपुर। माढ़ोताल क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी स्कूल में पढऩे वाले दो छात्र स्कूल से गायब हो गए। छात्रों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने परिचित रिश्तेदार के यहां खोजबीन की, जब कहीं पता नहीं चला तो माढ़ोताल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेते हुए दोनों छात्रों की तलाश शुरु कर दी है। इधर परिजनों को अशंका है कि उनके बेटों का अपहरण किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। माढ़ोताल पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शारदा नगर निवासी रविशंकर मेहरा और बजरंग नगर निवासी संजय तोमर ने बताया कि उनके बेटे 13 और 12 वर्षीय करमेता के आकांक्षा स्कूल में कक्षा 7वीं के छात्र हैं।
रोजाना की तरह दोनों बच्चे स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक स्कूल से नहीं लौटे। स्कूल में जाकर दोनों बच्चों की जानकारी ली गई तो स्कूल स्टाफ का कहना था कि दोनों छात्र छुट्टी के समय ही सभी छात्रों के साथ अपने-अपने घर चले गए थे। पीडि़त अभिभावकों ने बच्चों के गायब हो जाने के बाद आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, उनके दोस्तों के घर जाकर दोनों के बारे में पूछा। साथ ही अपने परिचितों के यहां फोन करके भी दोनों बच्चों के आने की जानकारी ली, लेकिन कहीं पर भी बच्चे नहीं पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने माढ़ोताल थाने में बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि गायब हुए बच्चों के पिता रविशंकर मेहरा और संजय तोमर साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रविशंकर मेहरा जहां पुट्टी का कामकाज करते है तो वहीं संजय तोमर पल्लेदार हैं । पुलिस परिवार की परिस्थिति सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि बच्चों का अपहरण भी हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved