भोपाल। राजधानी के कुख्यात गुंडे पप्पू चटके और उसके दो साथियों ने मिलकर कोतवाली इलाके से सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक ऑटो डीलर को अगवा कर लिया। बदमाश उसे शाहपुरा स्थित एक मैदान में ले गए। वहां जमकर उसके साथ मारपीट की। रात भर उसे डराते और धमकाते रहे। आरोपी उसे बेची हुई एक स्फिट कार को वापस मांग रहे थे। तड़के फरियादी ने अपने एक साथी से कार को शाहपुरा में बुलाया और आरोपी के हवाले कर दिया। तब उसे पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। कल शाम को पीडि़त ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एएसआई इंदल सिंह के अनुसार 30 वर्षीय विश्वनाथ मालवीय पिता सुभाष मालवीय पुराना कबाडख़ाना जुमेराती में एक दुकान का संचालन करता है तथा ऑटो डीलिंग का कार्य भी करता है। विगत दिनों उसने लालघांटी निवासी रवि पंजवानी से एक आई-20 कार को खरीदा था। बाद में पंजवानी ने अन्य स्फिट डिजायर कार को फरियादी को दिया और आई-20 दोनों की सहमती के बाद वापस ले ली। सोमवार को दिन में विश्वनाथ के पास में प्रकाश सिंह राजपूत नाम के युवक का कॉल आया कि स्फिट कार उसकी है। कार उसे वापस कर दो, फरियादी ने कार को रवि से खरीदने की बात की। यह कहकर कार लौटाने से मना कर दिया कि जो लेन-देन अथ्वा अन्य बात है उससे करो, कार में सीधे नहीं लौटाउंगा। इसके बाद में प्रकाश ने सोमवार की देर रात उसे कॉल किया और कहां हो यह पूछा। इस समय पीडि़त अपने दो साथियों के साथ में पुराना कबाडख़ाना कोतवाली इलाके में खड़ा था। आरोपियों ने कहा की वहीं आ रहे हैं बात करनी है। जिसके बाद जहांगीराबाद का निगरानी बदमाश पप्पु चटका,उसका साथी हर्षवर्धन और प्रकाश एक साथ आए और गालियां देते हुए चाकू की नोक पर फरियादी को एक बाइक पर बीच में बैठा लिया। जबकि एक अन्य बाइक हर्षवर्धन लेकर पीछे चल रहा था। आरोपी उसे लेकर शाहपुरा के एक मैदान में पहुंचे और मारपीट की। वहां उसे चाकू अड़ाकर कार लौटाने की बात कही नहीं तो जान से मारने की धमकी दी। तब पीडि़त ने तड़के आरोपियों से घबराकर अपने साथियों से कार मंगवाई और आरोपियों के हवाले कर दी। जिसके बाद में उसे छोड़ दिया गया।
खुद की आरोपियों की पहचान
एएसआई ने बताया कि आरोपियों को विश्वनाथ पहले से नहीं जानता था। लौटने के बाद में उसने घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तब फुटैज में देखकर किसी ने उसे बताया कि एक आरोपी निगरानी बदमाश पप्पू उर्फ चटका है तथा एक उसका साथी हर्षवर्धन है। जबकि प्रकाश को वह इस लिए जानता था कि वह उसे कॉल कर लगातार धमका रहा था। इसके बाद में कल शाम को पीडि़ ने थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर बीती रात दबिश दी गई। हालांकि उनका कोई सुराग फिलहाल नहीं मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved