• img-fluid

    Bhopal में अपहरण कर पांच साल के बच्चे की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

  • December 16, 2021

    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के जहांगीराबाद थाना इलाके (Jahangirabad Police Station Area) में बुधवार दोपहर एक पांच साल के बच्चे (five year old child) का अपहरण कर उसकी हत्या (kidnapping and killing) कर दी गई। वारदात को एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह दोनों परिवारों में चल रही आपसी रंजिश बताई जा रही है।

    जानकारी के मुताबिक, जेल रोड स्थित जदा कालोनी निवासी जावेद खान कपड़े सिलाई का काम करते हैं। उनका पांच साल का बेटा फरदीन सन टॉप स्कूल में कक्षा पहली में पड़ता था। बुधवार दोपहर के समय वह घर के सामने खेल रहा था। उसकी मां शाहिदा-बी घर के अंदर थीं। इसी बीच शाहिदा बच्चे को बाहर देखने आईं, लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन परदीन का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद शाम चार बजे वह अपने पति जावेद के साथ जहांगीराबाद थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।


    जहांगीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, पांच वर्षीय पुत्र फरदीन बुधवार दोपहर में घर के पास से अचानक लापता हो गया था। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो स्वजनों ने शाम को गुमशुदगी दर्ज कराई, साथ ही पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्तेदार पर संदेह जताया।

    जहांगीराबाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस लापता बालक के पड़ोस में रहने वाले उसके रिश्तेदारों के घर पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि परिवार के दो सदस्य 25 वर्षीय समरीन और उसका छोटा भाई 18 वर्षीय फरजान घर पर नहीं हैं। इस बीच मुखबिर से पता चला कि दोनों भाई-बहन एक बोरा लेकर कहीं गए हैं। यह जानकारी भी लगी कि समरीन का एक मकान कल्याण नगर छोला में है। पुलिस ने वहां पहुंचकर दबिश दी तो दोनों वहां मिल गए।

    टीआई चौहान के अनुसार, पुलिस ने दोनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने घर से बोरा बरामद किया, जिसमें पांच वर्षीय फरदीन का शव रखा हुआ था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दोपहर में फरदीन घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसका अपहरण कर तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में रखकर कल्याण नगर छोला ले आए।

    पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला के घर के सामने बच्चा खेलता था। इसी को लेकर उसका बच्चे के परिवार से हर रोज विवाद होता था। इससे वह नाराज थी। हत्याकांड के खुलासे में पुलिस को बड़ी लीड मोहल्ले के एक बच्चे से मिली। फरदीन के हत्या और आरोपितों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग थाने में जमा हो गए और आरोपितों को थाने से बाहर निकालने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद परिवार के लोग माने। थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपितों को जहांगीराबाद थाने से दूसरे थाने में शिफ्ट कर दिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अमीरी और गरीबी की खाई

    Thu Dec 16 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक अब से लगभग 60 साल पहले जब मैं प्रसिद्ध फ्रांसीसी विचारक पियरे जोजफ प्रोधों को पढ़ रहा था तो उनके एक वाक्य ने मुझे चौंका दिया था। वह वाक्य था- ‘सारी संपत्ति चोरी का माल होती है।’ दूसरे शब्दों में सभी धनवान चोर-डकैत हैं। यह कैसे हो सकता है, ऐसा मैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved