चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक 24 वर्षीय शख्स ने पिता से 30 लाख रुपये ठगने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची। अपहरण की खबर मिलते ही परिवार वाले परेशान हो गए और तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। जिसके बाद चेन्नई सिटी पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर सिकंदराबाद में उसका लोकेशन पता कर लिया और शख्स को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़े जाने पर शख्स ने जो वजह बताई वह हैरान करने वाली थी।
पिता ने दर्ज करवाया मामला
पुलिस के अनुसार, वडापलानी के एक व्यवसायी 54 वर्षीय पेनसिलाया, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं ने 14 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका छोटा बेटा 24 वर्षीय पी कृष्ण प्रसाद पिछले दिन पास के एक मॉल में गया था, लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है। पिता पेनसिलाया ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्हें कृष्ण प्रसाद के नंबर से धमकी भरा कॉल भी आया था जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उन्हें उसकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये फिरौती देनी होगी।
पुलिस ने ऐसे लगाया पता
वडापलानी पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रवीण राजेश के नेतृत्व में एक टीम बनाई और जांच की। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की मदद से पुलिस ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में कृष्णा प्रसाद के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया। चेन्नई से एक टीम सिकंदराबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कृष्ण प्रसाद का पता लगाने और उसे रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस ने शख्स को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
शख्स ने वडापलानी पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रवीण राजेश के नेतृत्व में एक टीम बनाई और जांच की। साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की मदद से पुलिस ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में कृष्णा प्रसाद के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया। चेन्नई से एक टीम सिकंदराबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कृष्ण प्रसाद का पता लगाने और उसे रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रही।
फिल्म की शूटिंग के लिए चाहिए थे पैसे
दरअसल, व्यवसायी के बेटे को फिल्म का निर्माण करना था जिसके लिए उसे 30 लाख रुपये की जरूरत थी और इसके लिए वह पिता को रोज जिद करता था लेकिन पिता ने इनकार कर दिया था जिसके बाद शख्स ने फिरौती की योजना बनाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved