• img-fluid

    42 महिलाओं को किया अगवा, हर एक की रिहाई के बदले मांगे इतने रुपये, जानें कहां हुई वारदात

  • August 24, 2023

    मैदुगुड़ी: नाइजीरिया (Nigeria) के बोर्नो राज्य (Borno State) में कट्टरपंथियों (fanatics) ने हमला किया और कम से कम 42 महिलाओं (Women)  को अगवा कर लिया है. स्थानीय लोगों ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. नागरिक संयुक्त कार्य बल (civilian joint task force) ‘अबा’ के अनुसार, ये महिलाएं बोर्नों के जेरे जिले में लकड़ियां इकट्ठा कर रही थीं. तभी कट्टरपंथियों ने उन पर हमला कर द‍िया. यह स्थान आतंकवादी संगठन बोको हराम का गढ़ है जो वहां 14 वर्ष से अपनी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

    स्थानीय लोगों ने बताया कि ये महिलाएं माफा जिले से थीं जो शरणार्थियों के शिविरों में रह रही थीं और लकड़ियां बेच कर अपनी आजीविका चलाती थीं. जिले के सरकारी प्रवक्ता कचाला मैदुगु ने घटना की पुष्टि की है. घटना मंगलवार की है लेकिन इसकी सूचना बुधवार देर रात मिली. मैदुगु ने कहा क‍ि हमें कल सूचना मिली कि 46 महिलाओं को अगवा किया गया, लेकिन इनमें से केवल 4 महिलाओं को घर जाने दिया गया शेष 42 अब भी उनके कब्जे में हैं.


    प्रवक्ता ने कहा कि कट्टरपंथियों ने प्रत्येक महिला की रिहाई के लिए 50,000 नायरा (55 डॉलर या करीब 45000 रुपये) की फिरौती मांगी है. स्थानीय लोग महिलाओं की रिहाई के लिए कम पैसे देने के संबंध में बातचीत कर रहे हैं. स्थानीय सुरक्षा समूह ‘अबा’ के अनुसार कट्टरपंथियों ने इससे पहले क्षेत्र में किसानों की रक्षा कर रहे सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया और कुछ घंटों पश्चात इस घटना को अंजाम दिया.

    Share:

    दिल्ली सतर्कता विभाग का बड़ा एक्शन, CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के बंगले का अवंटन किया रद्द

    Thu Aug 24 , 2023
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) के दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) लाने के बाद राजधानी एक्शन की शुरुआत हो गई है. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने (Vigilance Department) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार के बंगले का अवंटन (Bibhav Kumar Bungalow Allotment) रद्द कर दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved