कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से तीन विजयी भाजपा उम्मीदवारों और विजयी वाम समर्थित एक स्वतंत्र उम्मीदवार का अपहरण करने का आरोप लगा है. कथित तौर पर बंदूक की नोक पर चार लोगों का अपहरण कर लिया गया है. इस घटना को लेकर सीपीएम के वरिष्ठ नेता कांति गंगोपाध्याय ने पंचसायर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, हालांकि सत्ता पक्ष ने इस आरोप से इनकार किया है. उनके मुताबिक विपक्ष अपने उम्मीदवारों को बचा नहीं पा रहा है. इसलिए तृणमूल कांग्रेस पर अपहरण के झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं.
सीपीएम का आरोप है कि गुरुवार रात पंचसायर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के पास एक गेस्ट हाउस से तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने चार विजयी उम्मीदवारों का अपहरण कर लिया. कांति गांगुली ने आरोप लगाया कि मथुरापुर ब्लॉक के कृष्णचंद्रपुर ग्राम पंचायत में बोर्ड बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस विपक्ष पर दबाव बना रही है. सत्ता पक्ष के शासन की धमकी के आगे न झुकते हुए सत्ता पक्ष के विपक्ष के विजयी प्रत्याशियों ने मंगलवार की रात पंचसायर के गेस्ट हाउस में शरण ली थी.
गेस्ट हाउस से चार का अपहरण का आरोप
ब्लॉक नंबर 1 मथुरापुर के कृष्णचंद्रपुर ग्राम पंचायत के चार प्रत्याशी पंचसायर थाना क्षेत्र के पीयरलेस हॉस्पिटल के पास एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. उनके परिवार के मुताबिक घटना रात 11:07 से 11:15 के बीच हुई. उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा कारणों से गेस्ट हाउस आये हैं. रात को खाने-पीने के बाद अचानक उन्होंने देखा कि कई कारें उनके गेस्ट हाउस के नीचे आकर रुकी.
कार में कथित तौर पर तृणमूल नेता सवार थे. गेस्ट हाउस के मालिक बप्पा घोष ने बताया कि हंगामे की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गयी. वह उठा और देखा कि उसके मेहमानों को कार में ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोग जाना नहीं चाहते थे. उन्हें जबरन ले जाया गया. बप्पा घोष ने दावा किया कि उन परिवारों ने घर किराए पर लिया था, क्योंकि वहां एक शादी समारोह था.
अपहरण के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
उनका आरोप है कि वहां से बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया गया. सीपीएम नेता के मुताबिक, ”बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया गया. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.’ यह घटना कृष्णचंद्रपुर ग्राम पंचायत इलाके में उम्मीदवारों के साथ घटी है. कांति गांगुली ने आरोप लगाया कि विपक्षी उम्मीदवारों को सुरक्षा की मांग के लिए शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले थे. उससे पहले ही उनका अपहरण कर लिया गया.
सीपीएम नेता ने आगे दावा किया कि उनका अपहरण कर लिया गया और उन्हें मथुरापुर के ब्लॉक 1 में एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. इस शिकायत के मद्देनजर सुंदरबन सांगठनिक जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष बापी हलदर ने कहा, ”विपक्ष झूठे आरोप लगा रहा है. वे अपने जीते हुए उम्मीदवारों को नहीं रख पा रहे हैं. इसमें सत्ताधारी दल को क्या करना है? तृणमूल अपहरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती. हमें किसी का अपहरण करने की भी जरूरत नहीं है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved