नई दिल्ली । किदांबी श्रीकांत का बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (Kidambi Srikanth’s BWF World Badminton Championship) में शानदार सफर रविवार को यहां सिंगापुर (Singapore) के लोह कीन यू से पुरुष एकल (men’s singles) के फाइनल में सीधे गेम में हारने के बाद सिल्वर मेडल (silver medal)के साथ समाप्त हुआ। बता दें कि श्रीकांत ऐसा करने वाले भारत के इकलौते पुरुष खिलाड़ी (India’s only male player) हैं। श्रीकांत 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर (Singapore) के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की। श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे। सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था। श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved