नई दिल्ली। भारतीय (Indian) एसयूवी मार्केट में सेल्टॉस और सॉनेट से जलवा बिखेर रही किआ मोटर्स जल्द ही अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक कार(Electric Car) सेगमेंट में एंट्री मारने वाली है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आने वाले कुछ महीनों में किआ ईवी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा, जिसके बाद प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में लोगों के सामने एक और ऑप्शन होगा। बीते कुछ समय से किआ ईवी6 की भारत में टेस्टिंग हो रही है और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और फीचर्स से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ गई हैं। चलिए, आपको किआ ईवी6 के बारे में डिटेल से बताते हैं।
5 शहरों के लिए…
किआ ईवी6 कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत आएगी और इसे देशभर के 5 शहरों में शुरुआत में बेचे जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को फर्स्ट बैच में किआ ईवी6 की महज 100 यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी और इसकी बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। भारत में किआ ईवी6 को अगस्त में लॉन्च किए जाने की खबर आ रही है। फिलहाल किआ ईवी6 के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर देखने में काफी प्रीमियम है। इस इलेक्ट्रिक कार में विगन लेदर सीट, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 12 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस कमांड, 14 स्पीकर वाला मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और एक्टिवेटेड डुअल जोन एसी समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।
बैटरी रेंज होगी जबरदस्त
किआ ईवी6 की पावर और बैटरी रेंज की बात करें तो इसे भारत में कई बैटरी साइज और रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। किआ ईवी6 के जीटी लाइन वेरिएंट में 77.4kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 320bhp की पावर और 605Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी डुअल e-AWD सिस्टम से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि किआ ईवी6 सिंगल चार्ज पर 425km तक चल सकती है और इसे महज 3.5 सेकेंड में 0-60mph की स्पीड से भगा सकेंगे। किआ ईवी6 में ड्राइविंग असिस्टेंस, इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, ईएससी, वीएसएम जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved