मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड एक्टर्स कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ शादी के बंधन (wedding bands) में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शनिवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। कियारा ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखते ही स्माइल के साथ बाय किया है। इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने की खुशी कियारा आडवाणी के चेहरे पर साफ झलक रही है।
यह जोड़ी जैसलमेर के सूर्यगढ़ महल में शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहा है। शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित लगभग 100 मेहमानों के 4 से 6 फरवरी तक विवाहोत्सव में शामिल होने की उम्मीद है। पैलेस के सोशल मीडिया अकाउंट ने गुरुवार को शादी के स्थान की पुष्टि की। वहीँ कियारा और सिद्धार्थ की शादी की खबरों पर अबतक जो डाउट बना हुआ था, वह कियारा ने आज बिना कुछ कहे एकदम क्लियर कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved