img-fluid

Kiara Advani Don 3: रणवीर सिंह की फिल्म में काम करने के लिए कियारा आडवाणी ले रही हैं मोटी फीस, जानें कितना मिल रहा पैसा

March 05, 2024

मुंबई (Mumbai) । डॉन 3 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट (a lot of excitement)है। इस बार रणवीर सिंह डॉन (Ranveer Singh Don)बनकर आ रहे हैं और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)उनके साथ लीड रोल (lead role)में हैं। कियारा के फिल्म से जुड़ने से दर्शक काफी खुश हैं। बता दें कि रणवीर इसी बीच अब एक्ट्रेस की फीस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कियारा इस फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस ले रही हैं। यह कियारा की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।

कियारा की फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर्स कियारा को ज्यादा से ज्यादा फीस देने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा को उनके किरदार के लिए 13 करोड़ रुपये फीस दिए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कियारा की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है। यह कियारा की एक्शन फिल्म है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि वह अपनी दूसरी फिल्म वॉर 2 से भी ज्यादा फीस ले रही हैं जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं।


रणवीर ने कियारा को चुना

रिपोर्ट तो यह भी है कि डॉन 3 के लिए मेकर्स ने 2 एक्ट्रेसेस शॉर्टलिस्ट की थीं। हालांकि रणवीर सिंह ने कियारा का नाम सजेस्ट किया। रणवीर का मानना है कि कियारा के साथ उनकी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ज्यादा अच्छी कर देगी।

डॉन 3 की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा कियारा गेम चेंजर में नजर आएंगी। फिल्म में एक्शन और पॉलिटिक्स ड्रामा नजर आएगा और यह 3 भाषा तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।। यह पैन इंडिया फिल्म है। अभी इसकी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार है।

Share:

सुगम्य भारत ऐप में जोड़ें जाएंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों की मदद करेगा यह सरकारी App

Tue Mar 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी (AI technology)धीरे-धीरे पूरे लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा बनते जा रहा है। इस टेक्नोलॉजी ने बहुत कम समय में ही काफी लोकप्रियता हासिल (gain popularity)कर ली है। भारत समेत दुनियाभर (Whole world)के कई देशों में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल (use of technology)होने लगा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved