• img-fluid

    Kia भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये दमदार कार, टीजर आया सामनें

  • August 19, 2021


    वाहन निर्माता कंपनी Kia India ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर अपनी नई कार का टीजर जारी किया है। वीडियो में कार को Project X नाम दिया गया है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी Kia Seltos X Line (किआ सेल्टोस एक्स लाइन) को पेश करेगी, जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था।

    कंपनी ने कार का टीजर जारी कर कहा है कि यह ‘badass’ की एक नई प्रजाति है। कार के टीजर वीडियो में संदेश दिया गया है कि ProjectX जल्द पेश होगी। किआ ने भारत में सेल्टोस एसयूवी की लॉन्चिंग के एक साल पूरा होने पर सेल्टोस एनिवर्सरी एडिशन पेश किया था। आगामी X Line को देश में सेल्टोस के दो साल का जश्न मनाने के लिए पेश किया जा सकता है। 

    ग्रिल के साथ एलईडी हेडलैंप और स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स की झलक इस बात का इशारा करती है कि Seltos X Line जल्द ही पेश होने वाली है। Kia Seltos X Line को ऑटो एक्सपो 2020 में कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया गया था। 



    इस कार में सेल्टोस के स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में आकर्षक कलर थीम और कॉस्मेटिक अपडेट थे। सेल्टोस एक्स लाइन को काले रंग में पेंट की गई पूरी तरह से अलग स्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल के साथ प्रदर्शित किया गया था। एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें अलग दिख रही थीं। ब्लैक एयर डैम और ब्लैक अलॉय व्हील्स में कॉन्ट्रास्टिंग कलर एक्सेंट थे। उम्मीद है कि ये प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल में उपलब्ध होंगे।

    अन्य डिजाइन एलिमेंट्स की बात करें तो, इसमें कॉन्ट्रास्टिंग रंगीन रूफ रेल्स और ड्यूल-टोन बॉडी पेंट होंगे। सेल्टोस एक्स लाइन के स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में स्पोर्टियर दिखने के लिए इसके कई एक्सेसरीज के साथ आने की उम्मीद है। केबिन के अंदर सीटों, अपहोल्स्टर और डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ एक स्पोर्टी लुक होगा।

    कार के एक्सटीरियर और केबिन के अंदर कई कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कार के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, सेल्टोस एक्स लाइन स्टैंडर्ड मॉडल के जैसी ही होगी। सेल्टोस 114 hp 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 138 hp 1.4-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन और 114 hp 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।

    फिलहाल, सेल्टोस वेरिएंट लाइन-अप Tech-Line (टेक-लाइन) और GT-Line (जीटी-लाइन) में बंटे हुए हैं। नया वेरिएंट जीटी-लाइन के ऊपर पोजिशन किया जाएगा या नहीं यह तो इसकी लॉन्चिंग के समय पता चलेगा।

    Share:

    देश के कई राज्यों में पांच दिन Bank रहेंगे बंद

    Thu Aug 19 , 2021
    नई दिल्ली। यदि आपने बैंकों का कोई काम करने की योजना बनाई है तो पहले छुट्टियों की ये पूरी लिस्ट देख लीजिए। बैंकों में 19 अगस्त से लेकर 23 तक छुट्टी रहेगी। इस तरह बैंक (Bamk) लगातार पांच दिन (five consecutive days) तक बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टियां सभी राज्यों में नहीं रहेंगी। बैंक रेग्युलेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved