नई दिल्ली। भारत में इस साल अगर हालात सही हुए तो इस साल हुंडई अल्काजार से लेकर Kia Sonet जैसी 7 सीटर एसयूवीज भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरती हुई जरूर नजर आ जाएगी। दोनों ही कंपनियां अपनी सेवन सीटर एसयूवी पर जोर शोर से काम कर रही हैं और जल्द ही इन्हें भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह दोनों ही कारें बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं साथ ही इनमें अच्छा खासा स्पेस भी दिया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको इन दोनों ही एस यू वी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Kia Sonet 7 Seater
Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar एसयूवी को आगामी समय में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इंजन और पॉवर के मामले में हुंडई की नई 7-सीटर एसयूवी क्रेटा से काफी अलग है। जहां हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध है। वहीं अलकाज़र 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल पावरप्लांट के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन बेस्ट-इन-सेगमेंट 157 बीएचपी की पावर और 191 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी के दावें के अनुसार अलकज़ार का पेट्रोल मॉडल 10 सेकंड से भी कम समय में शून्य से 100 किमी / घंटा तक स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस SUV में Creta जैसा ही इंटीरियर लेआउट होगा लेकिन यह अलग तरह की अपहोल्स्ट्री में उपलब्ध होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved